Friday 6 March 2015

हे जुगाड़ुओं जारी रखो भलाई की सप्लाई...



हे जुगाड़ू भाइयों तुम्हें शत-शत नमन। आपके अविष्कार और खोजों पर भले ही चर्चा न हो लेकिन लोगों की भलाई के लिए किए गए आपके प्रयास पर जितने भी पुरस्कार न्यौछावर किए जाए कम है। आपका सबसे बड़ा अविष्कार जुगाड़ गाड़ी आज भी दुनिया के लिए बड़ा कौतहूल का विषय बनी हुई है। बड़ी-बड़ी कार निर्माता कंपनियां जो तकनीक करोड़ों रुपए खर्च कर हासिल करती हैं वो आपने चंद हजार रुपए में ही विकसित कर ली। चंद लकड़ी के पटरे, चार टायर, एक इंजन, एक स्टेयिरंग और एक ब्रेक की बदौलत आपने दुनिया की ऐसी फोल्डेबल गाड़ी बना डाली जिसे जरूरत पड़ने पर खोलकर बोरे में भी पैक किया जा सकता है। आधुनिक तकनीक के दौर में आपकी यह खोज किसी बड़ी चुनौती से कम नही है। अभी तक ऐसी कार ही नहीं बन सकी है जो पूरी तरह से खोलकर बोरे में पैक की जा सके। यानी महानता में आप अत्यंत श्रेष्ठ कोटि में आते हैं। आपने ही हमें सिखाया कि हम बाइक के पिछले पहिए से रस्सी फंसाकर ट्यूबवेल का इंजन चला सकते हैं और खेतों में पानी पहुंचा सकते हैं। आपने कार में घर वाले एसी को लगाकर अद्भभुत अविष्कार का जो परिचय दिया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। आपने ही हमें बताया कि यदि प्याज हेलमेट लगाकर काटा जाए तो कतई आंसू नहीं निकलेंगे। ये अविष्कार दुनिया के लिए किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। आपने महंगे पेट्रोल के इस दौर में साइकिल पर बाइक की बॉडी को जो एडजस्ट किया है वो तो एकदम लाजवाब है। यानी चंद सौ रुपए में आप बाइक का शौक भी पूरा कर लेंगे और पेट्रोल के लिए पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। आपने हमें प्रेस के ऊपर दूध गर्म करने की तकनीक दी। आपने हमें बताया कि यदि शॉवर टूट जाए तो मिनरल वॉटर की बोतल के पिछले हिस्से में छेदकर उसे शॉवर की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी नो मनी नो झंझट। आपने ही बताया कि किसी बड़े भगोने में शॉवर की टोटी जोड़कर शॉवर से नहाने का आनंद लिया जा सकता है। खाली बेकार सीपीयू की बॉडी को दीवार से लगाकर अलमारी का जो काम लिया है वो काफी फायदेमंद है। खराब हॉर्न वाली बाइक में साइकिल की घंटी लगाने का आपका सुझाव बचत को बढ़ावा देता है। साइकिल की चेन और चप्पलों में ताला लगाने का अविष्कार बिंदास है। उसने बड़े वर्ग को राहत पहुंचाई है। खासकर चप्पल चोरी की घटनाओं में अब आश्चर्यजनक रूप से गिरावट आई है। दो बोतलों के बीच कुकर फंसाकर नीचे कई मोमबत्तियों से गर्म आंच देने का जो आइडिया आपने विकसित किया है वह दुनिया में ईंधन बचाने के लिए किया गया बड़ा प्रयास है...। इसके लिए आपका अभिनंदन...। आपने घोड़े से बेकार कार खींचने की जो नई तकनीक विकसित की है वो रिसाइकलिंग के धुरंधरों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। ये आप ही हैं जिन्होंने कबाड़ हो चुकी कारों को कपड़ों और खिलौनों के शोरूम में विकसित कर शॉपिंग माल्स को कड़ी चुनौती दी है। भई वाह, आटो को पान की गुमटी में तब्दील करने का आपको प्रयोग काफी अच्छा प्रयास है। यानी गुमटी कहीं भी मूव कर सकते हैं। घूम-घूम कर कमाइए पैसा। गाड़ी चलाते वक्त रुमाल से कान में मोबाइल बांध लेने का आपका कॉन्सेप्ट काफी रोचक है। खासकर हर वक्त मोबाइल से चिपके रहने वाले लोगों के लिए ये किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। खराब फ्रिज में टेबल फैन से चीजों को ठंडा करने की आपकी खोज वैज्ञानिक युग की बड़ी क्रांति है। आपने ही हमें सिखाया यदि गीजर जैसा गर्म पानी चाहिए तो टोटी के नीचे मोमबत्ती बांध दो, पानी अपने आप गर्म हो जाएगा। ये खासकर सर्दियों में न नहाने वाले लोगों के लिए तो बड़ा उपहार है। आपने खाली घी का पीपा काटकर उसके अंदर छोटा पंखा और घास की चट्टी लगाकर जो दुनिया का सबसे छोटा कूलर विकसित किया है, वो गरीबों के लिए तो तपती गर्मी में बड़ी राहत से कम नहीं है। आपने ही हमें सिखाया यदि दीवार घड़ी आधी टूट जाए तो उसे फेंके नहीं बल्कि आधी सलामत घड़ी को दीवार पर लगाकर आधी जगह हाथ से समय वाले नंबर लिख दें। यानी आपकी कहीं से कोई हानि नहीं होगी और आप घड़ी देखने से वंचित नहीं हो सकेंगे। एलसीडी के शौकीनों के लिए आपने दीवार के अंदर सीमेंट से अपना टेबल टीवी जमा देने की जो तकनीक विकसित की है वो टीवी कंपनियों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं। गर्मी ज्यादा लगने पर कोल्ड ड्रिंक वाली फ्रिज के अंदर बैठकर सुकून से एसी का मजा लेने का आपका कॉन्सपेट तो बड़ा ही निराला है। हे धरती के श्रेष्ठ जुगाड़ुओं हमें आप पर गर्व है...। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप अपनी भलाई की सप्लाई इसी तरह जारी रखें...। ईश्वर आपको और तकनीक विकसित करने की सद्बुद्धि प्रदान करे..। 

No comments:

Post a Comment