Sunday, 13 December 2015

29 शादियां, 28 तलाक



आपको जानकर हैरत होगी जहां लोग एक सच्चे प्यार की तलाश में पूरी जिंदगी गुजार देते हैं वहीं इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है जो एक साथ कई लोगों से प्यार करते हैं और उन्हें छोड़ देते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं अमेरिका के कैलिफोर्निया के ब्लाथे निवासी पूर्व बापथिस्ट मिनिस्टर ग्लायनवुल्फ। 25 जुलाई 1908 को पैदा होने वाले वुल्फ ने अपने पूरे जीवन में 29 शादियां रचाई। इनमें से  28 पत्नियों को उन्होंने तलाक भी दिया। उनकी सबसे कम दिनों की शादी 19 दिन चली और सर्वाधिक 11 बरस। अंत में उनकी शादी एक ऐसी महिला से हुई जिसके नाम विश्व में सर्वाधिक पुरुषों के साथ ब्याह रचाने का रिकॉर्ड था। 10 जुलाई 1997 को वुल्फ का देहांत हो गया। गिनीज बुक में उनके नाम सर्वाधिक शादियां और तलाक देने का रिकॉर्ड दर्ज है।

No comments:

Post a Comment