प्रदूषणसे परेशान दुनिया के लिए यह अविष्कार किया है हमारे देश के एक जुगाड़ू वैज्ञािनक ने । उनका दावा है कि इस वाहन को अपनाने के कई फायदे हैं...।
1-पेट्रोल और डीजल का खर्चबचेगा।
2-शानदार लुक होने से स्टेटस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
3- देश का पैसा विदेश में जाने से बचेगा।
4-प्रदूषण से राहत िमलेगी।
5-कोई लिफ्ट नहीं मांगेगा।
6-जितनी ताकत होगी उतनी तेज दौड़ेगी।
7-मेंटीनेंस पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
8-जाम के दौरान कंधे पर लादकर पैदल चल सकते हैं।
9-समाज से आपको पर्यावरण प्रेम की तारीफ िमलेगी।
10-
कोई वाहन उधार मांगने की हिम्मत नहीं करेगा।
11-
पार्किंग के िलए
भटकना नहीं पडे़गा।
12-
अॉफिस में
लेट होने की वजह नहीं पूछी जाएगी।
13-
रोड टैक्स,
इंश्योरेंस आदि का पैसा बचेगा।
14-
गाड़ी पंचर होने पर ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना
पड़ेगा।
15-
हर महीने मेंटीनेंस का खर्च भी बचेगा।
16-
गाड़ी चोरी होने का भय हर पल नहीं सताएगा।
17-
एक्सीडेंट का रिस्क भी कम हो जाएगा।
18-
घर का अन्य कोई सदस्य चुपके से गाड़ी नहीं ले जाएगा।
19-
चौराहों पर
ट्रैफिकसिपाही ऊपरी पैसा नहीं कमा पाएंगे।
20-
अॉल
इंडिया बेधड़क घूमो पास रहेगा।
21-
बचत बढ़ने से श्रीमतिजी की फरमाइश पूरी कर सकेंगे।
22-
घर के सदस्य बार-बार घुमाने की जिद नहीं करेंगे।
23-
मोटर साइकिल का लुक आपको कराएगा गर्व का अहसास।
नोटः अन्य फायदे जल्द ही
प्रकाशित किए जाएंगे। असल में यह लेख लेखक के एक पारिवारिक सदस्य ने पढ़ लिया है।
इसलिए लेखक को मजबूरी में यह वाहन खरीदने जाना पड़ रहा है। अपना अमूल्य समय देने
के लिए धन्यवाद...।
No comments:
Post a Comment