Sunday 15 February 2015

कमेंट्री में भी मझे खिलाड़ी हैं बिग बी


भारत-पाक मैच की कमेंट्री के लिए बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का नाम जब चर्चा में आया तो जेहन में अलग तरह का रोमांच छा गया। कुछ दिन पहले तक उनका एक एड टीवी में चर्चा का विषय बना रहा। उस एड में अमिताभ बच्चन माइक पर क्रिकेट का ककहरा यानी आन साइड, आफ साइड जैसे तकनीकी शब्दों को समझते हुए नजर आए। कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि ये काम बिग बी के बस का नहीं हैं। भला एक अभिनेता कमेंट्री कैसे कर पाएगा। क्रिकेट के तकनीकी शब्द और खेल को समझना उनके बस की बात नहीं। रविवार को सुबह टीम इंडिया के टॉस जीतने का उद्घोष जब बिग बी ने किया तो मुझे काफी अच्छा लगा। जब रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी मैदान में दाखिल हुई तो बिग बी मझे हुए कमेंट्रेटर की तरह रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज पढ़ते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि आज रोहित कुछ नर्वस नजर आ रहे हैं जबकि विराट में काफी आत्मविश्वास दिख रहा है। ये सुनकर मैं तो एकदम चौंक गया। ये क्या बिग बी को क्रिकेट का इतना बारीक ज्ञान है। कमेंट्रेरी बॉक्स में उनके साथ आकाश चोपड़ा और शोएब अख्तर मौजूद थे। शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने संभलकर खेलना शुरू किया। इस बीच अचानक रोहित शर्मा ने एक गेंद ड्रॉप की तो बिग बी बोले रोहित ने आफ साइड में कमर से ऊपर जाती हुई गेंद को ड्राप करके अच्छा काम किया है। ऐसी गेंदे अक्सर खतरनाक हो जाती है। इंडिया को इस वक्त विकेट बचाकर खेलने की जरूरत है। फिर वे पाकिस्तान के सात फुट के गेंदबाज इरफान के बारे में चर्चा करने लगे। बोले लंबे बॉलर काफी खतरनाक होते हैं। इरफान को इंडिया को संभलकर खेलना चाहिए। यह सुनकर मैं तो और सन्न रह गया। यार जो आदमी कुछ दिन पहले तक एड में क्रिकेट सीखता हुआ नजर आ रहा था वो आखिर इतनी मंझी हुई कमेंट्री कैसे कर रहा है। अचानक रोहित ने लेग साइड में एक खूबसूरत शॉट मार दिया। बिग बी उस शाट की खासियत और मारने के अंदाज के बारे में चर्चा करने लगे। थोड़ी देर बाद कपिल देव उनके साथ शामिल हो गए। आते ही कपिल ने कहा कि आज मैं कुछ नहीं बोलूंगा जो कुछ बोलेंगे बिग बी बोलेंगे। बिग बी ने मुस्कुराकर कमेंट्री करते रहे। हर ओवर में रन और बल्लेबाजों के खेले गए शॉट के बार में दर्शकों को बताते रहे। इस बीच शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में चर्चा छेड़कर बिग बी से राय मांगी तो उन्होंने कहा कि आज तो वो बस इंडिया को ही जीतते हुए देखना चाहते हैं। वह ओवरों के बीच-बीच में हर्ष भोगले की तरह रन औसत के बारे में भी बताते रहे। कपिल देव बोले आपका तो क्रिकेट ज्ञान काफी अच्छा है। कपिल ने उनसे काम के पहले की जाने वाली तैयारी के बारे में पूछा तो उन्होंने बड़ी ही सहजता से कहा कि हम कलाकारो से ज्यादा तो आप लोगों को मेहनत करनी पड़ती है। खिलाड़ियों को काफी परिश्रम करना पड़ता है। इस बातचीत के दौरान ही रोहित शर्मा का विकेट गिर जाता है। बिग बी साथियों के साथ उनके आउट होने पर चर्चा में व्यस्त हो जाते हैं। थोड़ी देर बाद कोहली लेग साइड में एक शॉट सभलकर लगाते हैं तो बिग बी कहते हैं कि रोहित और विराट में ये ही अंतर है। यदि रोहित अपनी आक्रमकता पर थोड़ा कंट्रोल रखते तो वो अपना विकेट नहीं खोते। फिर वह बोले अब मैं यहां से खिसक लूं तो ही बेहतर होगा । फिर वो बोले जब-जब मैंने इंडिया को पूरा मैच देखा है तब-तब इंडिया हार गई है। आज के दिन वे इंडिया को किसी भी हाल में हारते हुए नहीं देखना चाहते। अंत में वह कमेंट्री के लिए न्यौते पर गर्व करने की बात कहकर कमेंट्री बॉक्स से चले जाते हैं। और छोड़ जाते हैं करोड़ों दर्शकों के दिलों पर अपनी कमेंट्री की अमिट छाप। उसमें मैं भी एक हूं। बिग बी ए ग्रेट सैल्यूट टू यू...।

No comments:

Post a Comment